How to Create a Blog in Blogger हिंदी में?
नमस्कार दोस्तों आप सब का पोस्ट मैं बहुत स्वागत है आज आप इस पोस्ट मैं जानेंगे कि हम अपना खुद का ब्लॉग कैसे बना सकतें है और वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के ब्लॉगर में ब्लॉग लिखने के लिए पोस्ट को आखिर तक पढ़े -
Steps to Create a Blog in Blogger
ब्लॉगर में पोस्ट लिखना बहुत ही आसान है आप अपना खुद का ब्लॉग पोस्ट नीचे दिए स्टेप्स को follow करके सिर्फ 10 मिनट्स में लिख सकते है और उसे वेबसाइट की तरह डेकोरेट कर सकतें है नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप बड़ी ही आसानी से अपना ब्लॉग बना सकते है Step 1 :
Blogger.com साइट ओपन करें जा इस लिंक पर क्लिक करें
|
- Sign In पर क्लिक करें
- अपना गूगल gmail अकाउंट चुने
- New Blog Option चूने
Step-2
- ब्लॉग का टाइटल चुने
- ब्लॉग का अड्रेस चुने
- थीम चुने
- create ब्लॉग ऑप्शन पर क्लिक करें
- नो थैंक्स ऑप्शन चुने
Step-3
- नई पोस्ट लिखने के लिए नई पोस्ट पर क्लिक करें
- पोस्ट का टाइटल लिखें
- कंपोज़ टैब पर क्लिक करें
- भाषा चुने
- अब आप अपनी पोस्ट लिखें
यह भी पढ़े -
"How to Create a Blog in Blogger?" पोस्ट अच्छी लगे तो कृप्या कमेंट बॉक्स मैं अपने विचार जरूर लिखें और पोस्ट को share जरूर करें - धन्यवाद
Be First to Post Comment !
Post a Comment