How Do i Find my Google Site Verification Code in Hindi
Google Webmaster Tool Verification - नमस्कार दोस्तों आप का 'टिप्स इन हिंदी ब्लॉग मैं स्वागत है', दोस्तों जब भी हम अपना ब्लॉग या साइट बनाते है तो हमे अपनी साइट या ब्लॉग को SEO Friendly बनाने के लिए Google Webmaster Verification करवाते है जिस से गूगल सुनुचित करता है कि ब्लॉग/साइट के ओनर हम है।
![]() |
Google Webmaster Verification Code Kya Hai?
पहले तो आप के लिए जानना बहुत जरूरी है कि Google Website Verification होने के तुरंत बाद गूगल सर्च इंजन हमारी साइट या ब्लॉग को पेहचानने लगता है और हम अपनी ब्लॉग/साइट को गूगल क्रोम जा किसी और वेब ब्राउज़र मैं आसानी से खोज सकते है।
Code की Verification होने के बाद हम अपनी पोस्ट को गूगल मैं सबमिट करते है और गूगल सर्च इंजन हमारी साइट की Indexing आसानी से करने लगता है और रिजल्ट को सर्च इंजन में दिखने लगता है।
How to add site to Google Analytics
Google site Verification Code के लिए पहले अपनी साइट Property को add करवाना होता है और फिर हमे Verification Code डिस्प्ले होगा -
आप निचे दिए स्टेप्स फॉलो करके अपनी साइट को Google Analytics मैं add करवा सकते है - Google Webmaster Tool खोले जा यह क्लिक करें।
- Add A Property बटन पर क्लिक करें
- Website ऑप्शन चुने
- साइट का URL अड्रेस डालें
- Add बटन पर क्लिक करें
How Do i Find my Google Site Verification Code हिंदी में -
अब आप देखेंगे की आप की साइट Property add हो चुकी है आप अपना Google site Verification Code ढूंढ़ने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें -
- Web Master Tool >>Manage Property ऑप्शन सेलेक्ट करें
- Add or Remove User पर क्लिक करें
- Manage Property Owner ऑप्शन चुने
- Verify Using a Different Method ऑप्शन चुने
- HTML tag रेडियो बटन पर क्लिक करें
- अब 'Google site Verification Meta tag' दिखाई देगा Meta Tag कॉपी करें>>ब्लॉगर में Edit HTML में <head> और <body> tag में कोड पेस्ट करें और Save Theme पर क्लिक करें
- अब Web Master Tool>>Search Console Dashboard में वापिस आ कर VERIFY बटन पर क्लिक करें
दोस्तों अगर आप को पोस्ट"Google Site Verification Code in Hindi" पसंद आए तो कृपया लाइक और शेयर जरूर करें - Thanks for Reading
Be First to Post Comment !
Post a Comment