How to Become a Successful Blogger and Make Money Online - हिंदी में
नमस्कार दोस्तों, मे आप आज मैं आप को बताने वाला हु कि आप कैसे एक Successful Blogger बन सकते है और Blogging से अच्छी अर्निंग कर सकते है जानने के लिए How to Become a Successful Blogger and Make Money Online पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़े -
Successful Blogger Kaise Bane?
इंटरनेट से बहुत ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है क्युकि आज देखें तो इंटरनेट से ब्लोग्गेर्स बहुत ज्यादा पैसा कमा भी रहे है एक Successful Blogger बनने के लिए आप के लिए ब्लॉग लिखने और SEO की बेसिक जानकारी होनी चाहिए।
Blogging मैं ज्यादा Competition है और आप को लगातार मेहनत करनी होगी अच्छे आर्टिकल लिखने होंगे अगर आप ऐसा नहीं कर कर सकते तो आप अच्छे ब्लॉगर नहीं बन सकते।
Successful Blogger बनने के लिए आप नीचे दी गई कुछ बाते ध्यान रखे जो आप की एक Successful Blogger बनने मैं एहम भूमिका निभाएगी -
SEO (Search Engine Optimization) की जानकारी
आप को SEO की बेसिक जानकारी होनी चाहिए क्युकी अगर आप को SEO की जानकारी होगी तो आप अपनी साइट या ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक ला कर सकते है और आप अपनी साइट या ब्लॉग को टॉप पर रैंक करवा सकते है।
Image का उपयोग
ब्लॉग मैं जो भी इमेज का उपयोग करें उसकी optimization का खास ध्यान रखे इमेज हमेशा पोस्ट से सबन्धित ही चुने, अपनी खुद की images का ही उपयोग करे कही से कॉपी पेस्ट न करें
अगर आप कही से इमेज को कॉपी करते है तो कॉपी कंटेंट की प्रॉब्लम हो सकती है जिस से आप की साइट या ब्लॉग रैंक नहीं कर पायेगा और आप का Adsense अकाउंट बंद भी हो सकता है -
- हमेशा कम साइज, JPEG इमेजेज का इस्तेमाल करें।
- इमेज मैं Title और Alt टैग का उपयोग जरूर करें
- पोस्ट से सबन्धित इमेज मैं Title और Alt टैग ही डालें
भाषा का चयन
भाषा का खास ध्यम रखे आप जिस भाषा मैं एक्सपर्ट है उसी मैं ही ब्लॉग लिखे - अगर आप इंग्लिश मैं अच्छी जानकारी रखते है तो पोस्ट को इंग्लिश में ही लिखे,
अगर आप हिंदी भाषा मैं Blogging करते है तो आप को कम Completion Face करना पड़ेगा ,आप किसी भी भाषा का चयन कर सकते है उसी भाषा का चयन करें आप को उस की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
Niche का चयन
Blogging मैं Niche किसी subject पर लिखे गए टॉपिक को कहते है Blogging में आप को किसी एक टॉपिक को टारगेट करना है और उस पर ही Blogging करनी है।
जैसे की आप स्पोर्ट्स पर Blogging करते है तो बस स्पोर्ट्स से सबन्धित posts ही लिखे
Writing Skills
आप हमेशा अच्छा कंटेंट लिखे जिसे आप की साइट या ब्लॉग में आने वाले विजिटर भर्वावित हो और उन्हें अच्छी जानकारी मिले, हमेशा विसिटोर्स के साथअच्छे ideas को शेयर करे
- पोस्ट से सबन्धित images का इस्तेमाल जरूर करें
- पोस्ट मैं ज्यादा से ज्यादा जानकारी दे
- कंटेंट मैं ज्यादा बड़े पैराग्राफ्स का उपयोग न करें
- पोस्ट मैं पोस्ट के सबन्धित जानकारी ही दे
- पोस्ट में कम से कम 500 शब्द जरूर लिखे
- Spelling Mistakes कम करे
- साधारण शब्दो का प्रयोग करें
धैर्य रखें - Keep Patience
Blogging बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है इस पर्फेशन मैं हर रोज़ लाखो लोग जुड़ते है और कुछ ही दिनों मैं Blogging छोड़ देते है Blogging मैं पैसा कमाने के लिए आप को Patience रखना होगा।
Content Writing
ब्लॉग का Structure Content पर ही आधारित होता है आप हमेसा quality कंटेंट लिखे जिस से सर्च इंजन आप की साइट या ब्लॉग को टॉप रैंक मैं शॉ करता है।
Regular Updates
आप अगर Successful Blogger बनना चाहते है तो आप आप को लगातार visitors को Update देनी होगी क्युकि अगर किसी विजिटर हमारा कंटेंट अच्छा लगता है तो वो बार बार हमारे ब्लॉग मैं नई जानकारी के लिए विजिट करता है।
Domain का चयन
Successful Blogger बनने के Domain Name का खास ख्याल रखें कभी भी sub-domain का उपयोग न करें, इसके लिए godaddy से आप अच्छे होस्टिंग प्लान खरीद सकते है -
मोबाइल responsive थीम का उपयोग
Simple मोबाइल responsive थीम का उपयोग ही करें अगर आप के थीम की Look अच्छी होगी तो विजिटर को बहुत ज्यादा प्रभावित करेगी।
Permalink का उपयोग
Permalink सेटिंग का खास ख्याल रखें, Permalink की सेटिंग पोस्ट के अनुसार ही करें क्युकी Permalink Setting किसी भी ब्लॉग के SEO मैं बेहद मदत करती है
Google Web Master
Google Web Master Tool का उपयोग करें Google Web Master मैं हरेक पोस्ट का URL जरूर सबमिट करें ,Google Web Master Tool की बेसिक सेटिंग करनी यूट्यूब पर सीख सकते है
अगर आप URL सबमिट नहीं करेंगे तो गूगल सर्च इंजन आप के ब्लॉग या साइट को पहचान नहीं पायेगा।
Blogging से अर्निंग कैसे करें ?
अब बात आती है हम Blogging से पैसा कैसे कमा सकते है तो दोस्तों आप के लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि जब भी आप Quality और Unique Content लिखते है तो आप के ब्लॉग या साइट पर ट्रैफिक आना सुभाविक है.
जब आप की साइट या ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक होगा तो आप Adsense और Affiliate Marketing से बहुत अच्छी अर्निंग कर सकते है आप की इतनी इनकम होने लगेगी सोच भी नहीं सकते
Adsense और Affiliate प्रोग्राम की आप को कोई जानकारी नहीं तो नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके आप डिटेल मैं इसे जान सकते है.
यह भी पढ़े -
अगर दोस्तों आप को यह पोस्ट "How to Become a Successful Blogger and Make Money Online in Hindi" अच्छी लगे इसे शेयर जरूर करें - Thanks for Reading
यह भी पढ़े -
- What is Affiliate marketing in Hindi?-Online marketing tips
- Google Adsense kya hai-Google Adsense से पैसे कैसे कमाए?-
- Top 10 Captcha Entry Work Sites in Hindi
- Earn Money from Facebook in Hindi
अगर दोस्तों आप को यह पोस्ट "How to Become a Successful Blogger and Make Money Online in Hindi" अच्छी लगे इसे शेयर जरूर करें - Thanks for Reading
Be First to Post Comment !
Post a Comment